जिन्होंने चलना सिखाकर भागने की आज़ादी दी, आज उन्हीं के बंधनों की वजह से एक क़दम भी आगे चलना मुश्किल हो रहा है।
जिस समाज का हिस्सा होने के लिए ज़िन्दगी भर मेहनत की, वही आज नियमों की बेड़ियों से बाँधकर उसे क़ैद करना चाहता है।
जब भावनाओं के रंगों से बनी तस्वीर से निकलकर प्रेम सामने आया तो उसी कैनवस को सब फाड़ देना चाहते है।
जिन सपनों को खुली आँखों से देखा था हर बार, उन्हें पूरा करने की इच्छा भर से उसका अस्तित्व खतरे में है।
अवनि, जो सभी को साथ लेकर, स्नेह से हर रिश्ते को निभाते हुए, अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए संघर्षरत और प्रेम से भरपूर अपने साथी के साथ एक सुंदर-सा जीवन जीना चाहती थी, वही अवनि, आज ज़िन्दगी के उस चौराहे पर खड़ी थी, जहाँ रास्ते मिलते नहीं, हमेशा के लिए अलग हो जाते है।
जिन्होंने चलना सिखाकर भागने की आज़ादी दी, आज उन्हीं के बंधनों की वजह से एक क़दम भी आगे चलना मुश्किल हो रहा है।
जिस समाज का हिस्सा होने के लिए ज़िन्दगी भर मेहनत की, वही आज नियमों की बेड़ियों से बाँधकर उसे क़ैद करना चाहता है।
जब भावनाओं के रंगों से बनी तस्वीर से निकलकर प्रेम सामने आया तो उसी कैनवस को सब फाड़ देना चाहते है।
जिन सपनों को खुली आँखों से देखा था हर बार, उन्हें पूरा करने की इच्छा भर से उसका अस्तित्व खतरे में है।
अवनि, जो सभी को साथ लेकर, स्नेह से हर रिश्ते को निभाते हुए, अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए संघर्षरत और प्रेम से भरपूर अपने साथी के साथ एक सुंदर-सा जीवन जीना चाहती थी, वही अवनि, आज ज़िन्दगी के उस चौराहे पर खड़ी थी, जहाँ रास्ते मिलते नहीं, हमेशा के लिए अलग हो जाते है।